जमशेदपुर : धार्मिक विधि-विधान और वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ स्वर्णरेखा महाआरती सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों श्रद्धालु सामूहिक उपस्थिति रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आरती और नदी पूजन कर वंदन किया, उनके साथ शिव शंकर सिंह, कविता परमार, पूर्व आईपीएस राजीव रंजन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वर्णरेखा को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का मांग करते है, इस सिलसिले में वें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों का दायित्व है कि मां गंगा की रक्षा करें। इसके लिए उन्होंने बेहतर प्लानिंग की रुपरेखा तैयार किया है, डीसी पूर्वी सिंहभूम और जुस्को के सहयोग से भव्य स्वर्णरेखा आरती मंडप का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही आम नागरिकों के लिए भी बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने प्रण लिया कि स्वर्णरेखा मंडप को पहचान दिलाएंगे।