जमशेदपुर : साकची बाजार से आज सुबह वसूली करने वालों को खदेड़ा गया, जिसमें एक पकड़ा गया और अन्य भागने में सफल रहें। यहां हर दिन इन गरीबों से, रोज कमाने खाने वालों से करीब 50 हजार रुपये की रंगदारी वसूली होती थी। इसकी सूचना मिलने पर विधायक सरयू राय सोमवार की सुबह-सुबह साकची बसंत टाकीज के सामने सब्जी मंडी पहुंचे थे। इस दौरान पूछताछ में विधायक ने पाया कि सब्जी विक्रेताओं से हर दिन 30 से 50 रुपये की वसूली की जाती है। इस पर विधायक ने साकची थाना के प्रभारी को फोन कर बताया कि आपके थाने से सटे इलाके में हर दिन रंगदारी वसूली जाती है, आपको पता है कि नहीं। विधायक के सवाल पर थानेदार ने कहा कि उनसे आज तक इसकी किसी ने शिकायत नहीं की। विधायक ने कहा कि मुझे शिकायतकर्ता के रूप में दर्ज करके कार्रवाई कीजिए। जब विधायक ने थाना प्रभारी से तुरंत पहुंचिए कहा, तो थानेदार भी हड़बड़ा गए। जब वहां पहुंचे तो विधायक को देख भौंचक रह गए। यह भी देखा कि एक वसूली करने वाले को पकड़ कर रखा गया।

विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्हें लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी कि पूरे साकची बाजार में राजनीतिक दल के गुर्गे हर दुकानदार से प्रतिदिन 50-100 रुपये वसूलते हैं। अफसोस की बात है कि इस पर आज तक पुलिस का ध्यान नहीं गया। किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस माफिया तंत्र पर अंगुली नहीं उठाई। जब उन्हें यह बात मालूम हुई तो उनसे रहा नहीं गया। वह अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हाेने देंगे। गरीब दुकानदार दो पैसा कमाने के लिए इतनी दूर से अपने खेत में उगी सब्जी लेकर बेचने आते हैं। उन्हें धमकाकर रुपये वसूले जाते हैं। बेचारे डर के मारे किसी से शिकायत नहीं करते हैं, इसलिए माफिया तंत्र का मनोबल बढ़ता जाता है। आज के बाद कहीं भी दुकानदारों से वसूली की शिकायत मिली तो भाजमो चुप नहीं बैठेगा।