Jamshedpur : पेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन, फ़ोन नंबर भी जारी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो नगर निगम अन्तर्गत प्राप्त हो रही पेयजल सम्बन्धी समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निष्पादन व समन्वय स्थापित करने के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है। परियोजना निदेशक, आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता वाली टीम में उप नगर आयुक्त, मानगो नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता विभाग, यांत्रिक प्रमंडल, जमशेदपुर तथा कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर शामिल किए गए हैं।

जिला उपायुक्त द्वारा टास्क फोर्स को निर्देशित किया गया है कि मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त हो रही पेयजल संबंधी समस्याओं व शिकायतों पर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि आमजनों को सुचारू रूप से पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सके। वहीं पेयजल संबंधी समस्या के समाधान के लिए फ़ोन नंबर भी जारी किया गया है। पेयजल से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए 8603533700 (ए.ई) फोन नंबर पर संपर्क कर सकते है। इस नंबर से संपर्क नहीं हो पाने की स्थिति में वरीय पदाधिकारी को 9263532141 से संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article