Homeराज्यJamshedpur Newsजल्द वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा टाटानगर, दिव्यांगों के लिए लिफ्ट व...

जल्द वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा टाटानगर, दिव्यांगों के लिए लिफ्ट व रैम्प की सुविधा होगी बहाल, रेल लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम

जमशेदपुर : मंगलवार को सलगाझरी से टाटानगर और फिर टाटानगर से आदित्यपुर स्टेशन तक रेल लाइन का निरीक्षण साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया। रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा आसनबनी से थर्ड लाइन का निरीक्षण करते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने आरआरआइ बिल्डिंग, डायमंड क्रॉसिंग, अप डाउन लाइन, रेलवे अंडर पास समेत टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीधे आदित्यपुर और चांडिल के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ डीआरएम, एआरएम, स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के पदाधिकारी और कर्मचारी उनके साथ मौजूद रहे।

रेल जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन के हर प्लेटफार्म में दिव्यांगों के लिए लिफ्ट और रैम्प की सुविधा बहुत जल्द बहाल की जाएगी। उन्होंने बताया कि खड़कपुर से सलगाझरी तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो चुका है और सलगाझरी से टाटानगर होते हुए आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का काम होना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जुलाई तक थर्ड लाइन शुरू हो जाएगा। बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का डीपीआर अप्रूव हो जाएगा। फिलहाल 450 करोड़ की राशि तय की गई है। डीपीआर तय होने के बाद राशि में बदलाव हो सकता है। वहीं उन्होंने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जल्द रैंप, लिफ्ट के साथ-साथ स्केलेटर लगाए जाने के बात भी कहीं। उन्होंने कहा कि री डेवलपमेंट के बाद टाटा नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के साथ एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्री सुविधा मुहैया कराये जाने की बात कही।

Most Popular