Homeराज्यJamshedpur Newsनए रूप में जल्द नज़र आएगा टाटानगर रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ की...

नए रूप में जल्द नज़र आएगा टाटानगर रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट

जमशेदपुर : बहुत जल्द टाटानगर रेलवे स्टेशन अब अपने नए रूप में नजर आएगा। लगभग साढे 500 करोड़ की लागत से टाटानगर रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट कार्य 6 महीने के अंदर शुरू होने वाला है। इसे लेकर डीआरएम एजे राठौर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास के एरिया का निरीक्षण किया। उनके द्वारा जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट बने नए रेलवे ओवरब्रिज के पास पैदल जाने वाले राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए जल्द ही बनाए जाने वाले एफओबी के लिए भी निरीक्षण किया गया। चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम एजे राठौर ने कहा कि 6 महीने के अंदर टाटानगर रेलवे स्टेशन री डेवलपमेंट का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन एरिया का क्लेनल्स बढ़ाये जाने के ऑप्शन वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट, गार्बेज डिस्पोजल पर विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एफओबी के लिए भी स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू हो सके। वहीं रेल लाइन के किनारे जुगसलाई फटाक से लेकर स्टेशन रोड तक नई सड़क बनाये जाने पर भी विचार करने की बात कही गई।

Most Popular