‘चिंतनशील डायरी’ व ‘पाठ योजना’ पर शिक्षकों ने डाला प्रकाश, अनुभवों को किया साझा

Manju
By Manju
1 Min Read

जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की इग्नू बी.एड प्रोग्राम की कार्यशाला के छठवें दिन इग्नू की समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ प्रथम सत्र में चारों सत्र का विषय प्रवेश कराते हुए ‘चिंतनशील डायरी’ और ‘पाठ योजना’ पर संक्षेप में प्रकाश डाला। प्रथम सत्र में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठात्री, डॉ. किश्वर आरा शिक्षार्थियों को प्रेरित करने के लिए प्रार्थना सभा में उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने शैक्षिक जीवन के अनुभवों को शिक्षार्थियों संग साझा भी किया। प्रथम और द्वितीय सत्र की संसाधन सेवी रही डॉ. गीता महतो ने शिक्षार्थियों को चिंतनशील डायरी की महत्व के विषय में बताया और बेहतर चिंतनशील डायरी लिखने के नियमों की जानकारी दी। देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षार्थियों ने कार्यशाला में अपनी-अपनी चिंतनशील डायरी के अनुसार अपनी इंटर्नशिप-1 के विभिन्न अनुभवों को साझा किया।

Share This Article