Bihar: परिवार से निकाले जाने के बाद भी भतीजे के आगमन पर खुश हैं तेज प्रताप, छोटे भाई को दी बधाई

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है। हालांकि, तेज प्रताप ने बिना किसी मलाल के तेजस्वी यादव को पिता बनने की बधाई दी है। बता दें, कि आज कोलकाता के एक अस्पताल में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने प्रात:काल पुत्र को जन्म दिया। जिसकी जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा करते हुई दी।

तेज प्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..

पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित

बता दें कि हाल ही में तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया। जिसके बाद वह डिलीट की गई। उस पोस्ट को तेज प्रताप ने परिवार को बदनाम करने की साजिश करार दिया। जिसके बाद उनके पिता लालू यादव ने उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निकाल दिया।  

पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर भी चुप्पी

पार्टी से निकाले जाने और पिता लालू प्रसाद, बहन रोहिणी आचार्या और छोटे भाई तेजस्वी यादव की नाराजगी पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। तीन दिन तक चुप्पी साधी रखी। आज उनका बयान सामने आया तो वह भी अपने भतीजे के लिए। तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर उन्होंने बधाई दी।

Share This Article