पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह फैसला शनिवार को तेज प्रताप के एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया। तेज प्रताप ने पोस्ट में अपने निजी जीवन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एक युवती अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते की घोषणा की थी।
लालू यादव ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा, “उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”
लालू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप अब अपने निजी जीवन के निर्णयों के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने लिखा, “अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें।”
यह पूरा विवाद तेज प्रताप यादव द्वारा शनिवार को सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने एक युवती के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं… आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं।”
तेज प्रताप की इस सार्वजनिक घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने यह बड़ा निर्णय लिया। पार्टी और परिवार से निष्कासन के इस निर्णय ने राजद के भीतर नई सियासी चर्चा को जन्म दे दिया है।