HomeBIHAR“तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई”, नीतीश के बेटे निशांत कुमार का बड़ा...

“तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई”, नीतीश के बेटे निशांत कुमार का बड़ा बयान

बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहल राज्य में सियासी माहौल बना हुआ है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उनके भाई हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा निशांत को राजनीति में आने की अपील पर निशांत कुमार ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं। उनका स्नेह है। अगर वो ऐसा कहते हैं तो अच्छी बात है। तेजस्वी यादव के सीएम पद की दावेदारी पर निशांत ने कहा कि ये तो जनता देखेगी। जनता के दरबार में चलते हैं। जनता फैसला लेगी।

नीतीश कुमार को हाईजैक किए जाने के आरोपों का जवाब

अपने पिता नीतीश कुमार को बीजेपी द्वारा हाईजैक किये जाने के तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सम्राट चौधरी का स्टेटमेंट आ रहा है कि नीतीश कुमार 15 साल तक सीएम रहेंगे। अमित शाह अंकल अभी कुछ दिन पहले आए थे। वो भी कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार रहेंगे और केंद्र में पीएम मोदी रहेंगे। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं। मुझे अपने पिता की ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है। उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है।

मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं-निशांत कुमार

वहीं, पिता नीतीश कुमार के फिटनेस को लेकर किए गए सवाल पर निशांत कुमार ने कहा कि मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं। आराम से 5 साल सीएम रह सकते हैं। काम कर सकते हैं। बिहार की जनता से अपील है कि एनडीए को बहुमत दें। पिछली बार हमें 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पिताजी ने जो विकास के काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाएं। 2005 से पहले बिहार क्या था? क्या स्थिति थी उसकी। आज कहां है। हमारी योजनाओं का प्रचार करें। आंकड़ों में बताए। जनता जाने और हमें वोट करे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!