सुंदरनगर अवैध शराब लेकर जा रही टेंपो-बस में टक्कर, दुर्घटना में टेंपो चालक घायल
1 min read
जमशेदपुर। सुंदनरगर थाने के पास पुलिस चौक पर चेकिंग अभियान के दौरान टेंपो चालक अवैध शराब लेकर गुजर रहा था. आशंका होने पर उसने टेंपो को रफ्तार में भगाना शुरू कर दिया. पुलिस से बचने के चक्कर में वह सामने से आ रही एक बस से टकरा गयी और चालक घायल हो गया. घटना के बाद चालक को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि टेंपो से अवैध शराब बरामद किया गया है. वहीं पुलिस घायल चालक को लेकर खासा परेशान है. समाचार लिखे जाने तक चालक बेहोश पड़ा हुआ था. होश आने के बाद ही पता चल सकेगा कि अवैध शराब को कहां लेकर जा रहा था।
Share this news with your family and friends...