डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : 4 जुलाई 2025 को सिवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीभत्स घटना में मुन्ना सिंह, कन्हैया सिंह और पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के बेटे रोहित कुमार की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यह वारदात आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है। पुलिस जांच से खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड की साजिश एक पेट्रोल पंप पर रची गई थी, जिसे अब पुलिस ने सील कर दिया है। घटना के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
आक्रोश और विरोध प्रदर्शन
इस हत्याकांड के बाद इलाके में भारी तनाव बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को मलमलिया पुल पर रखकर पटना-सिवान मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और आगजनी भी की। पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
राजनीतिक हलचल
इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इसे “नरसंहार” बताते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। वहीं, प्रशासन ने दोषियों को बख्शने का दावा करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने का दावा कर रही है।