
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान पर लगातार हमलावर हैं। इस बीच भारत सरकार की ओर से भेजे गए अलग-अलग सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में शामिल लोग पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं। अल्जीरिया में भारत की ओर से भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए उस पर तीखा हमला बोला है।
आतंकवादी समूहों को धार्मिक स्वीकृति प्राप्त है-ओवैसी
सांसद ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूहों को धार्मिक स्वीकृति प्राप्त है, जो पूरी तरह से गलत है। इस्लाम किसी भी व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता है और दुर्भाग्य से, यही उनकी विचारधारा है। आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की कथित कार्रवाइयों को बनेकाब करते हुए ओवैसी ने जकीउर रहमान लखवी का उदाहरण दिया। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकवादी था। दुनिया का कोई भी देश ऐसे आतंकवादी को अनुमति नहीं देगा जो आतंकवाद के आरोप का सामना कर रहा हो। वह जेल में रहते हुए ही एक बेटे का पिता बन गया।
विश्व शांतिके लिए पाक को FATF ग्रे सूची में वापस लाना जरूरी-ओवैसी
ओवैसी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को दोबारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि उसकी टेरर फंडिंग पर लगाम लगे और विश्व शांति को मजबूती मिले। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में पहले तीन बार शामिल रहा है- 2008-2010, 2012-2015 और 2018-2022 तक।