HomeधनबादDhanbad के कुसुम विहार में चैन छीनतई :महिला के गले से चैन...

Dhanbad के कुसुम विहार में चैन छीनतई :महिला के गले से चैन छीन बाइक सवार हुआ फरार

Dhanbad में चैन छीनतई की घटना सामने आई है जहाँ शाम के समय बाइक सवार ने एक महिला के गले से चैन को छीन कर फरार हो गया। वहीं महिला ने सराय ढेला थाने में लिखित आवेदन दी है।

मामला Dhanbad के कुसुम विहार कॉलोनी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास की है जहाँ बाजार से लौटने के क्रम में क़्वाटर निवासी एक महिला के गले की चैन को बाइक सवार ने झपट्टा मार कर छीन लिया और फ़िल्टर प्लांट नंबर 3 के तरफ से स्टील गेट होते हुए भाग निकला। महिला के अनुसार सोने की चैन की कीमत करीब 80 हजार है।

इस बाबत महिला ने सरायढेला थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि धनबाद में लगातार छीनतई की घटना सामने आ रही है जिसमें ज्यादातर चैन छीनने वाले बाइक सवार होते हैं और मौका देखकर महिला के गले से छीन कर फरार हो जाते हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular