HomeधनबादDhanbadएक माह बीत जाने के बाद भी हनुमान मेंशन के बिल्डर ने...

एक माह बीत जाने के बाद भी हनुमान मेंशन के बिल्डर ने कागजात नहीं किए प्रस्तुत : सहायक नगर आयुक्त ने जांच तक कार्य रोकने के दिए निर्देश

मिरर मीडिया : पुराना बाजार के रतनजी रोड में निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत ‘हनुमान मेंशन’ को लेकर लग रहे आरोपों पर सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि 29 मई को इस संबंध में हनुमान मेंशन के बिल्डर ज्ञानदेव अग्रवाल को नोटिस दिया गया था जिसके बाद बिल्डर ने आकर मुलाकात भी की थी उन्हें कागजात लेकर आने को कहा गया था मगर अभी तक उनके द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

मिडिया में खबर प्रकाशन के बाद स्थल एवं कागजातों की जांच करने हेतु निर्देश दिया गए है जब तक दस्तावेजो की जांच नहीं हो जाती कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि नागरिक संघ ने उपायुक्त के नाम आवेदन देकर इसकी लिखित शिकायत की थी जिसमें सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए बहुमंजिला ईमारत का निर्माण कराने का आरोप लगाया था। नागरिक संघ के आवेदन में करीब सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर तथा नक्शा 20 संलग्न था।

अब जिस प्रकार से सहायक नगर आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं ऐसे में जांच के बाद ही सच्चाई पर से पर्दा उठ सकता है। की निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता बरती गई है या नहीं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular