जमशेदपुर : गोलमुरी के पुलिस लाइन के समीप शहीद स्मारक के पास सड़क पर एक खड़ी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। चालक ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल फायर बिग्रेड वाहन को बुला लिया गया। फायर बिग्रेड के वाहन ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गाड़ी में अचानक आग लगने का प्राथमिक कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।