HomeUncategorizedडीजल पर वैट घटाने को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की राज्य...

डीजल पर वैट घटाने को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की राज्य सरकार से मांग : 21 दिसंबर को कर सकते हैं पूर्ण बंदी

मिरर मीडिया : राज्य सरकार से डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने सप्ताह व्यापी जन जागरण अभियान  की शुरुआत की, इस दौरान अपनी मांगों को लेकर धनबाद के ग्रीनव्यू पेट्रोल पंप पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया एवं सरकार से वैट में कटौती की मांग की।

पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 10 दिन पहले एक अल्टीमेटम दिया गया था जीसमे डीजल पर से 22 % वैट घटाकर 17% की मांग सरकार से की गई थी जिसके बाद आज 13 तारीख से 20 तारीख तक जन जागरण अभियान चलाकर जनता को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि सरकार किस प्रकार से जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है। 21 दिसंबर को जनता के समर्थन से पूर्ण बंदी किया जाएगा एवम सरकार को बाध्य होकर हमारी मांग को मांगना पड़ेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular