जमशेदपुर : समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा बिरसा किसान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ सभी प्रखंडो के पंचायतों में जाकर किसानों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा।
जिला उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती गांवों में विशेष रूप से ध्यान देकर किसान गोष्ठी का आयोजन करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से किसानों को मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करने के अलावा किसानों को अन्य योजनाओं से जागरूक किया जाएगा।
किसान गोष्ठी का आयोजन करते हुए कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों, प्रगतिशील कृषकों के साथ-साथ जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान, सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं कृषि तकनीक की जानकारी को प्राथमिकता दी जायेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।