मिरर मीडिया : बिहार में शराब की पूर्णतः बंदी है पर आए दिन शराब की खेप पकड़ना और जहरीली शराब से मौत की खबर इस दावे को खोखला साबित कर रही है। शराब बंदी के बावजूद बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। वहीं 12 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। जहरीली शराब पीने की वजह से तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले में अबतक 8 लोगों की जान चली गई है।