भवन परिवर्तन व पूर्ववत भवन के नाम परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न
लोकसभा आम चुनाव 2024 में भवन परिवर्तन एवं पूर्ववत भवन के नाम में परिवर्तन को लेकर आज उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने समाहरणालय के सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।
बैठक में राजनीतिक दलों को बताया गया की 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र में बंद एवं जर्जर अवस्था के कारण मतदान केंद्र संख्या 345 समुदायिक भवन गोधर को महाप्रबंधक कार्यालय, कुसुंडा एरिया 6, 347 बंगला प्राथमिक विद्यालय बसेरिया पूर्वी भाग को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेरिया नंबर 2 कमरा नंबर 1, 348 बंगला प्राथमिक विद्यालय बसेरिया पश्चिमी भाग को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेरिया नंबर 2 कमरा नंबर 2, 389 मध्य विद्यालय कुस्तौर नीचे भवन (पश्चिम भाग) को मध्य विद्यालय कुस्तौर ऊपर भवन (पूर्वी भाग) में स्थानांतरित किया गया है।
साथ ही मतदान केंद्र संख्या 172 को पर्यटन भवन कार्यालय धनबाद थाना के सामने से जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (पुराना समाहरणालय परिसर) में स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार से 39 निरसा विधानसभा क्षेत्र के 21, 40 धनबाद विधानसभा क्षेत्र के 17, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र के 36 तथा 43 बाघमारा विधानसभा के 12 पूर्ववत भवन के नाम में किए गए परिवर्तन से सभी को अवगत कराया गया।
वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भवन परिवर्तन किए गए मतदान केंद्रों के रूम को चिन्हित कर ले। जहां वोटर की संख्या अधिक है वहां क्यू मैनेजमेंट के लिए बैरिकेडिंग सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सभी एईआरओ, भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र त्रिवेदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लक्खी सोरेन, आजसू के रतीलाल महतो, राष्ट्रीय जनता दल के राजू यादव एवं मुमताज कुरैशी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महेंद्र कुमार दुबे, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।