दो दिवसीय दौरे पर पहुंची आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सुमन कैथरीन किस्पोट्टा दुसरे दिन गोविंदपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान आयुक्त द्वारा कार्यालय के सभी पंजियों की जांच की गई। उन्होंने गोविंदपुर अंचल अधिकारी को निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने तथा सरकार के आदेश का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए।
मौके पर पहुंचे स्थानिय लोगों ने जन शिकायत के मुद्दों से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त द्वारा सभी को भरोसा दिया गया कि जो भी समस्याएं हैं उसको विधी सम्मत जल्द से जल्द निष्पादन किया जाएगा।
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने कहा कि यह रूटीन जांच है, रूटीन वर्क के आधार पर यहां आकर निरीक्षण किया है। जो शिकायतें थी हमने रिसीव कर लिया है अब उस पर जांच किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रेवेन्यू मैटर पर खास करके जांच की गई है, कितनी पंजीयन संधारित की गई है इस पर प्राथमिकता से जांच किया गया।
इस दौरान आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।