मिरर मीडिया धनबाद : स्टेशन रोड की सड़क को अब फोरलेन में तब्दील किया जाएगा, इस संबंध में रेलवे गति शक्ति के अधिकारियो के साथ उपायुक्त की समन्वय बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा के बाद कवायद शुरू हो गई।
डीआरएम बंगले से स्टेशन रोड के पेट्रोल पंप तक सड़क का दायरा बढ़ाकर उसे फोरलेन में तब्दील किया जाएगा उससे आगे रंगा टांड तक पहुंचने के लिए मौजूदा रेलवे कॉलोनी की सड़क भी फोरलेन होगी पेट्रोल पंप के सामने से रंगा टांड तक की सड़क 15 मीटर चौड़ी होगी स्टेशन रोड के मौजूदा सड़क का अस्तित्व खत्म होने पर नई सड़क से ही वाहनों की आवाजाही होगी नई सड़क निर्माण होने तक स्टेशन रोड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा इस दौरान गाड़ियां अंबेडकर चौक से होकर चलेंगी। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने भी स्थल का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था शुभम हेतु समीक्षा की।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि रेलवे की अच्छी पहल है जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी और लोगों को सुगम यातायात का अनुभव प्राप्त होगा।
बता दें कि रेलवे और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर लिया है मौजूदा सड़क पर आवागमन बंद करने से पहले वैकल्पिक सड़क का निर्माण होगा।