पंडालों में उमड़ी भीड़, हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ नवमी, डीसी ने देर रात तक पंडालों का किया निरीक्षण

0
44

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के नवमी के दौरान पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत सभी सुपर जोनल व जोनल पदाधिकारी मुस्तैद रहे। जिला उपायुक्त विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सीसीआर में एक ओर जहां सीसीटीवी के माध्यम से शहर के हरेक गतिविधि पर नजर बनाए रखा।

वहीं देर शाम पंडाल व संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, पंडालों के निरीक्षण पर निकले। जिला उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, एडीसी सौरभ सिन्हा, एसओ जेएनएसी संजय कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीआरओ रोहित कुमार के साथ साकची, गोलमुरी, टेल्को, बिरसानगर, बारीडीह, सिदगोड़ा थाना अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का देर रात 1:30 बजे तक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने सड़क पर ठेला खोमचा वालों के कारण तथा सड़कों पर दो पहिया, चार पहिया वाहनों के अवैध पार्किंग को लेकर उत्पन्न हो रही जाम की समस्या का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सम्बन्धित पदाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए, दुकानों का एक्सटेंशन कर सड़क के नजदीक खाद्य सामग्री बिक्री करने वालों तथा अवैध रूप से पार्किंग वसूलते पकड़े गए कुछ लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

जिला उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर संतुष्टि जाहिर की। सभी पुलिस पदाधिकारी व दण्डाधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रहे। जिले में शांतिपूर्वक व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में नवमी सम्पन्न हुआ।

जिला उपायुक्त ने कहा कि पिछले 4 दिनों में विधि व्यवस्था के संधारण में समस्त जिलेवासियों व पूजा समिति के सदस्यों से जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। जिससे काफी शांतिपूर्ण माहौल में जिला में त्योहार मनाया गया, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ससमय प्रतिमा विसर्जन में भी जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि बिना कोई व्यवधान के दुर्गा पूजा सम्पन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here