Homeराज्यउत्तरप्रदेशरामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की तारीख तय : 16...

रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने की तारीख तय : 16 से 24 जनवरी के बीच की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा : होंगे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

मिरर मीडिया : कई सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का गर्भ गृह तैयार हो गया है और इसके साथ ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख भी सामने आ गई है। बता दें कि पहली मंजिल का निर्माण पूरा होने के साथ ही अगले साल मकर संक्रांति के बाद 16 से 24 जनवरी के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

यानी रामलला के दर्शन करने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कुछ ही महीनों में एक भव्य आयोजन किया जाएगा और राम मंदिर में रामलला विराजेंगे। बता दें कि राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संतों से मिलकर उन्हें मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी और उन्हें मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आने का न्योता भी दिया और साथ ही ये बताया कि गर्भगृह में रामलला कब विराजेंगे।

चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह में रामलला की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का स्थान पूरी तरह से तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि दो मंजिला मंदिर की पहली मंजिल की छत का काम अस्सी प्रतिशत पूरा हो चुका है। मंदिर में भक्तों के दर्शन के साथ-साथ उसका निर्माण कार्य भी चलता रहेगा और इससे किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर
सुरक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए कैप्सूल कोर्स बनाने व पूरी ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) संभालेगी। वहीं सीएम योगी ने सुरक्षाकर्मियों को आवास, ड्रेस और बाकी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular