जमशेदपुर : परसुडीह थाना के रेलवे क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में शादीशुदा नाबालिग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान 16 वर्षीय प्रिया साहू के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सीसीआर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। वरीय पुलिस पदाधिकारी हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। प्रिया के पति सोनू कालिंदी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवती के पति सोनू कालिंदी पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की है। प्रिया के परिजनों का कहना है कि तीन महीनें पहले प्रिया ने परसुडीह थाना क्षेत्र ऑफिसर कॉलोनी निवासी रेलवे में कार्यरत सोनू कालिंदी नाम के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। परिजनों ने लोक लिहाज के डर से इस बात को अपने रिश्तेदारों से छुपाए रखा। आज सुबह उन्हें जानकारी मिली कि प्रिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो शव को संदिग्ध अवस्था में फंदे से नीचे पड़ा हुआ पाया। उन्होनें बताया कि प्रिया के शरीर पर जख्म के निशान भी थे। परिजनों ने मामले की जांच कर सोनू पर कडी कार्रवाई की मांग की है। वहीं डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या से संबंधित लग रहा है। फिलहाल हर बिंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
संदिग्ध अवस्था में मिला शादीशुदा नाबालिग का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Leave a comment