जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. ए.के लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल के द्वारा संयुक्त रूप से वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर यू०एस ऐड गैर सरकारी संस्था के द्वारा कोविड-19 के कारण मानसिक रोगियों की संख्या में हुई इजाफा को देखते हुए उनकी सहायता के लिए तथा जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वाहन पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को मानसिक व अन्य स्वास्थ्य संबंधी रोगों के बारे जागरूक करेगी। मानसिक रोगियों के मुफ्त परामर्श के लिए 8010111213 नंबर भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें संपर्क कर रोगी अपना उपचार करा सकते हैं। इस मौके पर वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर व यू.एस ऐड गैर सरकारी संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक अमित अग्रवाल, धनंजय कुमार, प्रणव कुमार व द्विजेन्द्र महतो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

