जनजातीय छात्रावास की बदलेगी तस्वीर, निरिक्षण के बाद उपायुक्त ने दिए सुधार के निर्देश

KK Sagar
2 Min Read

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने बुधवार को टुंडी प्रखंड के भ्रमण के दौरान जनजातीय छात्रावास की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रह रहे छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गईं। छात्रों ने बताया कि बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें अध्ययन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त, शौचालयों की मरम्मत, सफाईकर्मी की नियुक्ति, लाइब्रेरी की स्थापना तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई।

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को छात्रावास में सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए ताकि बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। साथ ही शीघ्र ही लाइब्रेरी शुरू करने का आश्वासन भी छात्रों को दिया गया।

सफाईकर्मी और रसोइया की व्यवस्था, शौचालयों की मरम्मत, अप्रोच रोड निर्माण, मुख्य द्वार का नवीनीकरण, खिड़कियों में जाली लगाने, वाटर कूलर की स्थापना और छात्रों के लिए जिम की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त ने छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने सभी छात्रों से परिचय प्राप्त किया, उन्हें बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....