बाल सुधार गृह, वृद्धा आश्रम सहित अन्य संरचनाओं के विकास के लिए योजनाओं को तैयार करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश

0
64

संरचनाओं के विकास के लिए उपायुक्त ने की बैठक

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में वृद्धा आश्रम, वर्किंग विमेन हॉस्टल, बाल सुधार गृह सहित अन्य संरचनाओं के विकास के लिए बैठक की।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उपरोक्त संरचनाओं के विकास के लिए एक योजना तैयार करें। योजना तैयार होने के बाद उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी से बलियापुर में विकसित किए जा रहे स्टेडियम के प्रगति के संबंध में पृच्छा की। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम की बाउंड्री वॉल बनकर तैयार है। चेंजिंग रूम के लिए फाउंडेशन तैयार हो गया है। स्टेडियम में गैलरी निर्माण और भूमि समतल का कार्य शुरू करना है। साथ ही बताया कि स्टेडियम के ऊपर से हाईटेंशन वायर गुजर रहा है। उसे हटाना आवश्यक है।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here