Homeधनबादउपायुक्त ने सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर...

उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर ईद को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ईद से पूर्व बीडीओ, सीओ को थाना स्तर पर बैठक करने का निर्देश

मिरर मीडिया : ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि अन्य त्योहारों की तरह ही ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना है। कोई भी पदाधिकारी इस बाबत लापरवाही नहीं बरतें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी थाना स्तर पर सामुदायिक बैठक करें। मस्जिद के इमाम या सदर के साथ भी बैठक करें। पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें। पूर्व की घटना को ध्यान में रखकर वैसे क्षेत्र की समीक्षा अवश्य करें और विशेष चौकसी बरते।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले झूठे मैसेज, वीडियो, ऑडियो मैसेजेस पर विशेष निगरानी रखें। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर आईटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कड़ी कार्रवाई करें। इस अवसर पर एसएसपी श्री संजीव कुमार ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी लापरवाही नहीं बरतें। हमेशा सजग रहे। लगातार पेट्रोलिंग जारी रखें। स्थानीय स्तर पर बैठक करें।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी इंस्पेक्टर को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्विक एक्शन टीम (क्यूएटी) भी तैयार रहेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular