Homeधनबादविधवा पेंशन, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों के संबंध में उपायुक्त ने...

विधवा पेंशन, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों के संबंध में उपायुक्त ने सुनी अमजनों की समस्याएं

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की शिकायतें

मिरर मीडिया : गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने विभिन्न लोगों की शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों को निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में कुमारधुबी, डुमरीजोड़, जामाडोबा, सरायढेला, निरसा सहित अन्य क्षेत्र से लोग आए थे।

लोगों ने विधवा पेंशन नहीं मिलने, घर के पास दीवार खड़ी कर मार्ग अवरुद्ध करने, श्याम विहार कॉलोनी सरायढेला में नाला का निर्माण कराने, लोन की रकम चुका देने के बाद भी जीपीएफ द्वारा लोन रिकवरी की नोटिस देने, जमीन विवाद सहित अन्य मामलों के संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकालीन न्यायालय अवधि व अन्य प्रशासनिक कारणों से उपायुक्त से आमजनों के मिलने के समय एवं दिन में आंशिक संशोधन किया गया है। अब उपायुक्त प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आम जनों से अपने कक्ष में मिलते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular