उपायुक्त ने बकरीद को लेकर की प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक, कहा- संवेदनशील स्थानों पर रखें कड़ी निगरानी

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : बकरीद के मौके पर विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने दोनों एसडीओ को अनुमंडलवार सभी थाना क्षेत्रों में आहूत शांति समिति की बैठक से प्राप्त सुझावों पर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। बकरीद पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट नहीं शेयर किया जा सके इसके लिए विशेष निगरानी रखे जाने का निदेश दिया गया।

उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में सभी दण्डाधिकरी व थाना प्रभारी को 28 जून से ही ससमय खैरियत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सुपर जोनल, जोनल दण्डाधकारी, पुलिस उपाधीक्षक व थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवस्थित मस्जिदों, ईमामबाड़ा जहां नमाज अदी की जाती है। प्रात: 6 बजे से ही भ्रमणशील रहने व स्थिति पर निगरानी रखते हुए नमाज समाप्ति के बाद जिला कंट्रोल में अवगत कराने का निदेश दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *