मिरर मीडिया : उपायुक्त संदीप सिंह ने आज रेलवे स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए और रेस्ट ऑफ मीडिया 11 टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने दोनों टीम को शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उनका हौसला अफजाई की।
[su_image_carousel source=”media: 9386,9385,9384,9383,9382,9381,9380,9379,9378″ slides_style=”photo” columns=”2″]
धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही है।
इसमें ग्रुप ए में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए, रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया 11, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11बी, दैनिक भास्कर 11 तथा ग्रुप बी में दैनिक जागरण 11, प्रभात खबर 11, हिंदुस्तान 11 व आवाज 11 की टीम हिस्सा ले रही है। आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11ए व रेस्ट ऑफ प्रिंट मीडिया 11 तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 11बी व दैनिक भास्कर 11 के बीच मैच खेला गया।
[su_image_carousel source=”media: 9377,9376,9375,9373,9372,9371,9370″ slides_style=”photo” columns=”2″]
16 दिसंबर को दैनिक जागरण 11 व प्रभात खबर 11 तथा हिंदुस्तान 11 व आवाज 11 के बीच मैच आयोजित किया जाएगा। 21 दिसंबर को सेमीफाइनल व 22 दिसंबर को फाइनल मैच आयोजित किया जाएगा।
मौके पर प्रभात खबर के संपादक बिजय पाठक, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव बिनय सिंह, प्रेस क्लब धनबाद के अध्यक्ष अशोक कुमार, गंगेश गुंजन, सुधिर कुमार, प्रेस क्लब धनबाद के पूर्व अध्यक्ष संजीव झा, पूर्व महासचिव पंकज सिन्हा, प्रेस क्लब धनबाद के पदाधिकारी सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हाउस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।