मिरर मीडिया : आज दिनांक 28 जून 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला के विभिन्न कार्य विभाग/प्रमंडलों के द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या एक एवं दो, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, लघु सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, जिला परिषद, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, एन.आर.ई.पी., पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (यांत्रिक), विद्युत कार्य प्रमंडल आदि विभागों/प्रमंडल के द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।
इस क्रम में उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा परियोजना पदाधिकारी से एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली गयी। उन्होंने कार्यों में तेजी लाते हुए निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद सभी पदाधिकारियों को जिला के सर्वांगीण विकास हेतु आपसी समन्वय एवं तत्परता से सभी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने को कहा।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत समेत संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहें।