Homeराज्यJamshedpur Newsनिर्माणाधीन मॉल के पास की गई फायरिंग का खुलासा, हवाई फायरिंग कर...

निर्माणाधीन मॉल के पास की गई फायरिंग का खुलासा, हवाई फायरिंग कर अपराधी हो गए थे फरार

जमशेदपुर : आजादनगर के निर्माणाधीन इन्फिनिटी मॉल के पास की गई फायरिंग का खुलासा हो गया है। रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधी हवा में फायरिंग कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। दाे और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में उलीडीह कुंवर सिंह रोड निवासी शहनवाज उर्फ शाहरुख, उलीडीह निवासी रवि कुमार शर्मा और आदित्यपुर सालडीह बस्ती के रोहित लोहार को आजादनगर थाना की पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार दो अन्य आरोपितों में बिहार के वैशाली जिले के वजीदपुर निवासी नंदन कुमार पंडित और साकची काशीडीह लाइन नंबर तीन के नेहाल सिंह है। बता दें कि बीते 10 सितंबर को बाइक सवार दो अपराधी आजादनगर के निर्माणाधीन मॉल के पास पहुंचे और निर्माण कार्य रोकने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग कर फरार हो गए थे। मामले में निहाल नासिर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अपराधियों ने मॉल के मालिक निहाल नासिर से बतौर रंगदारी पचास लाख की मांग की थी।

जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि गिरोह ने शापिंग मॉल, बोड़ाम के डिमना डैम के गेरूवा में प्रभाकर साहू के वाटर प्लांट, गोलमुरी के रिफ्यूजी कालेानी निवासी मनमोहन अग्रवाल के घर पर और सीतारामडेरा स्लैग रोड में फायरिंग की थी। इनके पास से दो बाइक, स्कूटी, दो पिस्तौल, दो गोली और चार मोबाइल बरामद की गई है। सिटी एसपी ने बताया मानगो के आजादनगर और डिमना डैम के गेरुवा में हुई फायरिंग के मामले में पटमदा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने मानगो के उलीडीह से शहनवाज उर्फ शाहरुख को पहले गिरफ्तार किया था। उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे। उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की गई।

Most Popular

error: Content is protected !!