Homeपर्व -त्यौहाररामनवमी पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नज़र :सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड...

रामनवमी पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नज़र :सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के उपायुक्त ने दिये निर्देश

मिरर मीडिया धनबाद : आगामी रामनवमी को लेकर बुधवार को धनबाद के टाउन हॉल में उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 2 सालों से कोरोना के कारण रामनवमी में जुलूस नही निकाला गया था इसलिए इस बार विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है किसी प्रकार कि आप कहां हो पर विशेष नजर रखें ताकि आपसी सौहार्द बिगड़ने ना पाए।

शराब की दुकान हर हाल में बंद रहनी चाहिए एवं उपद्रवी को चिन्हित कर सख्ती बरतने की जरूरत है उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने में मदद करने की भी अपील की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि रामनवमी के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है  डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने भी  इस दौरान शांति बरतने की अपील की एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में हर स्थिति को नियंत्रित करने एवं उपद्रवियों से निपटने हेतु सख्ती बरतने के निर्देश दिए साथ ही अफवाह एवं सौहार्द बिगाड़ने की स्थिति में चिन्हित कर उपद्रवियों के ऊपर कारवाई करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में ग्रामीण एसपी रेशमा रामेशन, एसडीएम प्रेम कुमार , अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता, ग्रीन टी डी सी शशि प्रकाश सिंह ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार एवम सभी अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!