सेंधमारी कर बीसीसीएल विधुत सब स्टेशन से ट्रांसफार्मर के महंगे क्वायल ले उड़े अपराधी

मिरर मीडिया : धनबाद जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया चार के केशलपुर कोलियरी के विधुत सब स्टेशन में अपराधियों ने बड़े आराम से सेंधमारी कर ट्रांसफार्मर को खोलकर महंगे क्वायल को लेकर चलते बने। घटना के बाद  इलाके की बिजली गुल हो गई है। जिससे स्थानीय लोगो में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है।विधुत सब स्टेशन में बीसीसीएल द्वारा एक मात्र कर्मी को डियूटी में लगायां गया है। वह भी अपने कार्यस्थल में नही रहता है जिसका फायदा अपराधी उठाकर ट्रांसफार्मर खोलकर चलते बने।

बताया जाता है कि मंगलवार अगले सुबह 2 से 3 बजे अपराधी विधुत सब स्टेशन पहुचे। विधुत सब स्टेशन के दीवाल में सेंधमारी किया। उसके बाद ट्रांसफार्मर को खोलकर महंगे क्वायल को बड़े आराम से खोलकर भाग निकले। वही घटना को लेकर स्थानीय अमलेश सिंह ने बताया कि यह बीसीसीएल की लापरवाही है।बार बार यहां चोरी लूट की अपराधी करते है। बाउजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नही की जाती। सीआईएसएफ की तैनाती नही रहती। विद्युत सब स्टेशन में अपराधी कई घण्टे रहे होंगे और सेंधमारी कर ट्रांसफार्मर खोला होगा।

बीसीसीएल खुद नही चाहती कि सुरक्षा दिया जाय।बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू नही किया गया तो मोदीडीह परियोजना का काम बाधित कर देंगे।
वही स्थानीय प्रबंधक एस महतो ने कहा कि ट्रांसफार्मर खोलकर अपराधी ले भागे है।डियूटी में तैनात कर्मी के सूचना पर पहुचे है।डियूटी कर रहे कर्मी की लापरवाही है। विभागीय कार्यवाई की जाएगी। बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles