मिरर मीडिया : धनबाद शहर का गोल्फ ग्राउंड या रणधीर वर्मा स्टेडियम में यत्र तत्र फैले कचरे और गंदगी को लेकर मिरर मीडिया ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी। जिसका असर अब देखने को मिला है। यानी गोल्फ ग्राउंड की स्थिति अब साफ सुथरी और पहले से अच्छी दिख रही है।

आपको बता दें कि धनबाद इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के बाद गोल्फ ग्राऊंड में जहाँ तहाँ कचरा फैला हुआ था हालांकि यहाँ यह कहने में दो राय नहीं है कि इसके आयोजकों के उदासीन रवैये के कारण एक साफ सुथरा दिखने वाला स्टेडियम गंदी अवस्था में पहुँच गया। वहीं मिरर मीडिया के न्यूज़ के बाद धनबाद उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया और कचरे को साफ कराने के आदेश दिये जिसके बाद कचरा साफ किया गया।