Homeरांची15 महीने के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर HEC मुख्यालय...

15 महीने के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर HEC मुख्यालय गेट के बाहर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : CISF की ओर से की गई कार्रवाई से बेहद नाराज दिखें

मिरर मीडिया : 15 माह से बकाये वेतन भुगतान की मांग कर रहे HEC कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बता दें कि रांची के धुर्वा स्थित HEC मुख्यालय गेट के बाहर HEC कर्मचारियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।

शुक्रवार कि HEC प्रबंधन के आदेश के बाद CISF की ओर से की गई कार्रवाई से बेहद नाराज दिखें। कर्मियों के अनुसार ये लंबे समय से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

कर्मियों कि माने तो कंपनी का रोड मेप के साथ 15 महीनों के बकाये वेतन भुगतान की मांग पर अड़े हैं और अब उनकी स्थिति दयनीय होती जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular