HomeELECTIONDhanbad -सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया...

Dhanbad -सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया माईक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाइजेशन

Dhanbad में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव होने वाला है जिसकी तैयारियां अपने चरम पर है। इसी के मद्देनज़र 18 मई शनिवार को एनआईसी कक्ष में माईक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक के. थवसीलन, व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की मौजूदगी में किया गया।

विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए जाने वाले माईक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।

मौके पर डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, डीएलएओ राम नारायण खलखो, डीआईओ सुनीता तुलस्यान समेत अन्य मौजूद रहें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular