18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू : PM मोदी सहित नव-निर्वाचित सांसदों का होगा शपथ ग्रहण समारोह

KK Sagar
1 Min Read

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार 24 जून को शुरू होने जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नव-निर्वाचित संसद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी के विधायक भर्तृहरि महताब को लोकसभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए मुलाकात करेंगे।

26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाली हैं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण में प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए सुरेश कोडिकुन्निल, थालिकोट्टई राजुतेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंद्योपाध्याय को भी नियुक्त किया है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज 24 जून से आयोजित किया जाएगा और नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/पुष्टि के लिए 3 जुलाई को समाप्त होगा। राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....