मिरर मीडिया : 26 जुलाई कारगिल विजय का स्वर्णिम दिवस के दिन को याद करते हुए राजधानी रांची में बीजेपी महानगर के द्वारा कारगिल विजय दिवस को लेकर पद यात्रा निकाला गया और यात्रा के समय भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से राजधानी गूंज उठी। मौके पर बीजेपी के नेताओं ने कहा की जिस प्रकार से हमारे देश के वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को पराजय करने का काम किया उन लोगों के लिए दिल से सलाम और हो अभी बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे सेनानियों को भी सलाम किया जाता है।
गौरतलब है कि हर साल 26 जुलाई को उस ऐतिहासिक दिन को चिह्नित करने के लिए करगिल विजय दिवस मनाया जाता है, जब भारत ने 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। करगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। करगिल विजय दिवस देश भर में भारतीय नायकों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए।