ट्रेनों पर ‘ब्लॉक’ का असर: रेल रोको आंदोलन के बाद भी 2 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : कुंडमी समाज के रेल रोको आंदोलन के खत्म होने के बाद भी यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ‘रेक’ (डिब्बों) की कमी का हवाला देते हुए दो महत्वपूर्ण लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी ओर, यात्रियों को राहत देने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो महीने से अधिक समय के लिए बढ़ा दिया गया है।

ये ट्रेनें हुईं रद्द:

  • अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस (12833): 23 सितंबर को अहमदाबाद से चलने वाली यह ट्रेन रद्द रहेगी। यह ट्रेन 24 सितंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती है, इसलिए इस दिन इसका परिचालन नहीं होगा।
  • भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22829): 23 सितंबर को भुज से चलने वाली यह सुपरफास्ट ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन तीसरे दिन यानी 26 सितंबर को चक्रधरपुर मंडल में नहीं पहुंचेगी।

रेलवे के अनुसार, यह फैसला हाल के रेल रोको आंदोलन के कारण परिचालन में हुई बाधा और रेक की अनुपलब्धता के कारण लिया गया है।

यात्रियों को मिली राहत: इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन बढ़ा

ट्रेनों के रद्द होने की खबर के बीच यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर भी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07051/07052) का परिचालन 2 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। पहले यह ट्रेन 29 सितंबर को ही अपनी अंतिम यात्रा करने वाली थी।

यह स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुडा और राउरकेला जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरती है, जिससे बिहार और दक्षिण भारत के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

  • ट्रेन संख्या 07051 (चर्लपल्ली-रक्सौल): यह ट्रेन 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 07052 (रक्सौल-चर्लपल्ली): वापसी में यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को रक्सौल से रवाना होगी।
Share This Article