चंद्रपुरा-तेलो और चंद्रपुरा-जमुनियाटांड रेलखंड पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक का असर : कई ट्रेनों के समय में बदलाव

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे के तेलो-चंद्रपुरा एवं चंद्रपुरा-जमुनियाटांड रेलखंड पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है:

प्रभावित ट्रेनों का विवरण:

  1. दिनांक 30 मई 2025
    • गाड़ी संख्या 68080 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू
    • यह ट्रेन चंद्रपुरा से 45 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
  2. दिनांक 31 मई 2025 और 13 जून 2025
    • गाड़ी संख्या 68080 चंद्रपुरा-भोजूडीह मेमू
    • इन दोनों तिथियों को यह ट्रेन चंद्रपुरा से 105 मिनट की देरी से रवाना होगी।
  3. दिनांक 13 जून 2025
    • गाड़ी संख्या 18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस
    • यह ट्रेन धनबाद से 75 मिनट की देरी से रवाना की जाएगी।

यात्रियों के लिए सलाह:

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड समय-सारणी की जानकारी अवश्य ले लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे द्वारा समय-समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

इस ब्लॉक के माध्यम से रेलवे ट्रैक व विद्युतीकरण से संबंधित कार्यों को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में रेल परिचालन और अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....