Bihar: गया से दिल्ली का सफर होगा आसान, 22 अगस्त से अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के गयाजी से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचना अब और आसान हो जाएगा। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गया-दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। 22 अगस्त को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को गयाजी से इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी वैशाली और कोडरमा की बीच मेमू फास्ट पैसेंजर ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन सासाराम, डीडीयू, सूबेदारगंज (प्रयागराज), गोविंदपुरी (कानपुर) और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। उद्घाटन के दिन गाड़ी संख्या 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल 22 अगस्त को सुबह 10:50 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और दिल्ली 23 अगस्त की सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी। इस दौरान यह अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी

नियमित सेवा 28 अगस्त 2025 से शुरू होगी। गाड़ी संख्या 13697 गया से रविवार और गुरुवार को शाम 4:30 बजे चलेगी। यह अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 13698 दिल्ली से मंगलवार और शनिवार को दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:55 बजे गया पहुंचेगी।

कुल 22 कोच हैं ट्रेन में

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का 01 कोच और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस ट्रेन से गया और आसपास के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।

Share This Article