बोकारो/पिंड्राजोड़ा: बोकारो जिले के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेदाडीह के पास बोकारो-रामगढ़ हाईवे किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान सेक्टर-9 स्थित शिवशक्ति कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है, जो टोटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई और अपराधियों ने उसका शव सुनसान इलाके में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़ी हर संभावित कड़ी को खंगाल रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। खास बात यह है कि घटना से ठीक एक दिन पहले, इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ईंट-भट्ठा मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उस मामले में भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
लगातार हो रही हत्याओं से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं और आम लोगों में भय का माहौल गहराता जा रहा है। वहीं, मृतक धनंजय के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हत्या के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।