बोकारो: शहर में ज़मीन की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि अब ज़मीन माफिया जोरिया (नालों) तक को नहीं छोड़ रहे हैं। वे जोरिया में अवैध रूप से मकान बनाकर कब्ज़ा कर रहे हैं, और सबसे हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कब्ज़े पर न तो जिला प्रशासन की नजर है और न ही वन विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है।
पूरा मामला सेक्टर 5 से सटे परसाबेरा क्षेत्र का है, जहां ज़मीन माफिया लगातार जोरिया पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो अंचल कार्यालय से कोई कार्रवाई हुई और न ही वन विभाग ने सुध ली।

स्थिति यह हो गई है कि सरकारी विभाग माफिया के सामने मूकदर्शक बन गए हैं। पर्यावरणीय दृष्टि से भी यह अतिक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि जोरिया का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होने से जलजमाव और बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और जोरिया पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग उठाई है।