Homeधनबादगांव के अंतिम लोग कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन: किया गया जिला स्तरीय...

गांव के अंतिम लोग कर सकेंगे डिजिटल लेनदेन
: किया गया जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का शुभारंभ

मिरर मीडिया : आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत आज जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का औपचारिक शुभारम्भ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह, डीडीएम नाबार्ड रवि लोहानी व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के तहत 15 अगस्त 2023 तक वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल लेनदेन जागरूकता कार्यक्रम, डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गांव के अंतिम लोगों के बीच जाकर किया जाना है।

इसके तहत पैसे जमा एवं निकासी करना, पैसा ट्रांसफर करना, बीमा, बिल भुगतान, अनुदान भुगतान इत्यादि के डिजिटल ट्रांजैक्शन के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, आरसेटी निदेशक, सीएसी मैनेजर मो अंजर हुसैन, मोबास्सीर कमाल, सभी प्रखंड से बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता कैडर, बीसी सखी तथा डिजीपे सखी ने भाग लिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular