Homeराज्यJamshedpur Newsकोविड प्रोटोकॉल के साथ गोपाल मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य...

कोविड प्रोटोकॉल के साथ गोपाल मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, उपायुक्त व एसएसपी ने किया परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

जमशेदपुर : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। गोपाल मैदान में परेड का आज अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ जिसका निरीक्षण उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए बेहतर आयोजन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बार भी परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड में पांच टुकड़ियां शामिल होंगी जिनमें डीएपी (महिला/पुरुष), जैप, होमगार्ड, एनसीसी पुरूष तथा पुलिस पार्टी का बैंड शामिल है। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे।

मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि कोविड 19 की परिस्थिति को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया। इस बार भी भीड़ पर नियंत्रण रहेगा। कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने को सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर किया जाएगा। सभी प्रवेश द्वारों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे साथ ही आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम व फायर ब्रिगेड की टीमें भी तैनात रहेंगी।

Most Popular