धनबाद रेल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट : मरीजों के लिए अस्पताल कैंटीन में जलपान और भोजन व्यवस्था की जाए



मिरर मीडिया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ मंडल रेल प्रबंधक धनबाद की इस वर्ष की द्वितीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडलीय सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई. प्रशासनिक पक्ष की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने किया तथा यूनियन टीम का नेतृत्व काम डी के पांडेय ने किया बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने किया तथा सहयोग सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी त्रिलोकी नाथ वर्मा ने किया।



बैठक में पूरे मंडल के आवासों की जर्जर हालत की स्थिति ठीक करने के लिए शाखा सचिवों ने मांग उठाते हुए विभागीय उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पर्याप्त फंड उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यूनियन सदस्यों ने नये रेल आवासों के निर्माण कराने, रेफरल अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, विभिन्न डिपुओं में महिला कर्मचारियों के लिए वाशरूम सुविधायुक्त रेस्ट रूम उपलब्ध कराने, सभी साइडिंग और यार्ड की खस्ता हाल को दुरुस्त करने व पाथवे और समुचित रोशनी एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने, कालोनी के नालों की साफ – सफाई करवाने, बरवाडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की अनुमति देने, सिगनल टेली के कर्मचारियों को रुके हुए रात्रि भत्ता का भुगतान करने, विभिन्न विभागों के कर्मियों को रुके हुए यात्रा भत्ता व अन्य भत्ते के भुगतान करने, विभिन्न शेडों, वर्कशॉप और डिपुओं में कार्य संचालन के लिए नये तकनीक युक्त संसाधन उपलब्ध कराने, स्टोर,रेलपथ और कार्य विभाग में कार्यरत प्रारंभिक ग्रेड पे के कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर सृजित करने के मुद्दे प्रमुख रहे।


डी आर एम सेशन में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पी एन एम प्रभारी काम डी के पांडेय के आग्रह पर कोरोना आपदा काल में दिवंगत साथियों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संकट का सामना मंडल रेल प्रशासन और ईसीआरकेयू ने मिलजुलकर किया और रेलकर्मियों को सुरक्षित रखने के विभिन्न उपाय किये जिसमें कार्यस्थल एवं कोलोनियों के सैनिटाईजेशन करने, सेफ्टी किट वितरण करने, रेलकर्मियों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने और कार्य स्थल पर कोरोना से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को अनुपालन करने के कदम उठाने के लिए जागरूक करने के कार्य महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने मंडल में प्रस्तावित आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने, सुरक्षित और संरक्षित कार्य करने के लिए यार्ड और साइडिंग की व्यवस्था ठीक करने सहित साइडिंग विजिटिंग कमिटी बनाने, मंडल अस्पताल में कैंटीन चालू करने, रनिंग कर्मचारियों को गुणवत्ता वाले वाकी-टाकी मुहैया कराने, गोमो क्रु लाबी को बीच यार्ड से अन्यत्र स्थापित करने तथा 10% एल डी सी ई स्कीम के अधीन प्रक्रिया को जल्द प्रारंभ करने आदि मुद्दों को रखा।


मो ज़्याउद्दीन अपर महामंत्री ईसीआरकेयू ने कहा कि मगरदहा, फफराकुंड, मिर्चाधुरी, स्टेशन पर पेयजल तथा बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, रात्रि भत्ता, राष्ट्रीय अवकाश भत्ता तथा मकान भत्ता के नियमानुसार भुगतान करने, कोरोना संक्रमित हुए रेलकर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने, पैनल रूम वातानुकूलित करने, कर्मचारियों के अनुपात में नये आवासों का निर्माण करने के प्रस्ताव रखे। ओ पी शर्मा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ने सभी केन्द्रीय विद्यालयों में प्लस टू तक सभी संकायों की शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पहल करने, विशेषज्ञ अस्पतालों के साथ अनुबंध करने, आर पी एफ बैरक के तर्ज पर गैंग लॉज बनाने आदि की मांग रखी।

उक्त बैठक के कार्यवृत्त की जानकारी देते हुए ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक ने ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए मुद्दों पर पहल करने का आश्वासन दिया है. बैठक में सभी शाखा अधिकारियों सहित यूनियन प्रतिनिधियों में बसंत कुमार दूबे, टी के साहु, ए के दा, नेताजी सुभाष, बी के झा, बी बी सिंह, आई एम सिंह, के के सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वी के डी द्विवेदी, सी पी पांडेय तथा महिला प्रतिनिधि मीना कुंडू और प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता उपस्थित रहे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles