HomeधनबादDhanbadजिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न : ...

जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न : जिले में फैले कचरे के उठाव समेत अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा

मिरर मीडिया : उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 02 अगस्त 2023 को समाहरणालय सभागार में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक की गई।

बैठक में सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण की रोकथाम एवं जिले में फैले कचरे के उठाव समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, जिला पर्यावरण समिति विकास पालीवाल ने बैठक में उपस्थित लोगों को बैठक के एजेंडा के बारे में बताया। उन्होंने ई- वेस्ट मैनेजमेंट एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उपायुक्त वरुण रंजन ने प्रदूषण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में धुंआ उगल रहे फैक्ट्रियों की जांच कर इस पर रोक लगाने की पहल करें। उपायुक्त ने घरों, सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा खदान से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थो का सही तरीके से निपटान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

गंगा समिति की बैठक के एजेंडा के बारे में वन प्रमंडल पदाधिकारी सह सदस्य सचिव, जिला गंगा समिति, विकास पालीवाल ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दामोदर और बराकर नदी में यह समिति कार्य कर रही है। उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री का गंदा पानी बिना ट्रीटमेंट किए नदियों में ना छोड़ा जाए यह सुनिश्चित हो। साथ ही वृक्षारोपण एवं ऑर्गेनिक खेती भी कराना इस समिति की जिम्मेदारी है। उन्होंने समिति के सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट गंगा प्लान तैयार करने को निर्देशित किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, वन्य प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिन्हा, डीएसपी मुख्यालय-1 अमर कुमार पांडेय, खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,धनबाद से आशुतोष आनंद, बीसीसीएल के पदाधिकारी, बीबीएमकेयू, सिम्फ़र, ईसीएल आईएसएल कारखाना निरीक्षक, सिविल सर्जन कार्यालय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जल संसाधन विभाग के प्रतिनिधि समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular