Homeराज्यJamshedpur Newsशहर में बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबल, सोनारी में युवक को...

शहर में बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबल, सोनारी में युवक को गोलियों से भून कर फरार, पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

जमशेदपुर : शहर में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देने में कामयाब होते दिख रहे है। पुलिस की नाक के नीचे अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल भी हो जा रहे है। ताज़ा मामला सोनारी इलाके का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने अजय शाह नामक व्यक्ति को गोलियों से भून कर चलते बने। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सिटी एसपी विजय शंकर दल बल के साथ घटना स्थल की जांच करने पहुंचे।पुलिस नेे घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अमित शाह उर्फ टिंकू को अपराधियों ने पांच गोली तब मारी जब वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर वापस सोनारी खुटाडीह घर लौट रहा था। सी रोड मोड़ पर जोजो पान दुकान में रुककर पान मसाला ले रहा तभी पीछे से पांच की संख्या में अपराधी आए। उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सिटी एसपी के विजय शंकर ने कहा मामले की जांच की जा रही। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

Most Popular